राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरजपाल अम्मू जी के पुत्र की अंत्येष्टि में करणी सेना हिमाचल प्रदेश अध्य्क्ष श्री राहुल चौहान जी एवं व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्य्क्ष रोहित महाजन जी,प्रदेश संगठन महामंत्री विशाल भारतीय जी,महिला शक्ति से श्रीमती पिंकी शर्मा जी,ज़िला कांगड़ा अध्य्क्ष अजीत भारतीय जी, आई टी संजोयक कांगड़ा रितिक जी,ज़िला कांगड़ा मीडिया प्रभारी सुरिंदर कुमार जी एवं अनेकों राजनितिक दलों के नेता व बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू जी के निवास पर शोक व्यक्त करने...दुःख व्यक्त करने वालों का लग रहा है तांता। पिंकी शर्मा ने कहा की जिस तरीके से आपके बेटे की आत्महत्या बताया जा रहा है करणी सेना को पूर्ण विश्वास है कि आपका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता उनकी हत्या हुई है और करणी सेना हिमाचल प्रदेश पूरी तरह से श्री सूरजपाल अम्मू जी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है
उनके दुख में सम्मिलित होकर के करणी सेना हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों ने कहा की हम पूरी तरह से ये भी विश्वास है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता और उनकी अगर हत्या हुई है तो उसका दूध का दूध और पानी का पानी हो करके रहेगा जिसके लिए अगर आंदोलन भी करने पड़े तो करनी सेना हिमाचल प्रदेश पूरी तरह से करणी सेना के साथ खड़ी हैपिंकी शर्मा का केहना है कि अगर बड़े भाई अनिरुद्ध को नियाए नहीं मिला तो करणी सेना महिला शक्ति पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी!
Pragati Media Himachal
Reporter Rajesh Kumar
COMMENTS