इंदौर में करोल बाग के खाली मैदान में पार्टी करने बैठे युवको में गैंगवार हो गई है। इस गैंगवार में 2 युवकों की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है...
आर्थिक राजधानी इंदौर में बुधवार देर रात बाणगंगा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की वारदात हो गई। थाना क्षेत्र के करोलबाग के पास गौरव मिश्रा, अर्पित नाम के दो युवकों की चाकू से गोद कर सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। दोनों पर आधा दर्जन अपराध दर्ज थे।दोनों मृतक आरोपियों के साथ ही करोल बाग के खाली मैदान में पार्टी करने के लिए बैठे थे। पार्टी के दौरान ही सबसे पहले आरोपियों ने गौरव मिश्रा पर चाकुओं से 10 से 15 वार किए। इस पर अर्पित अपनी जान बचाने के लिए भागा तो बदमाशों ने उसका पीछा किया। करीब 200 मीटर दूर दौड़ाकर उसे भी चाकुओं से गोद दिया। उस पर 10-15 वार कर उसकी हत्या कर दी।जिन दोनों युवकों की हत्या हुई है, 15 दिन पहले उनका विवाद उज्जैन के बदमाश भूरा अप्पू मोगली और कान्हा के साथ हुआ था। उस समय दोनों ने हीरानगर थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। हालांकि पुलिस ने नॉर्मल धारा में केस दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार गौरव के पेट पर चाकू के निशान मिले हैं। जबकि अर्पित के हाथ, गले और छाती में चाकू घोंपा गया है। पुलिस को मौके से एक बिना नंबर की स्कूटर भी मिली है। अर्पित पर अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, अड़ीबाजी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं, गौरव भी आपराधिक प्रवृत्ति का था।
करोल बाग के सामने एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहां अर्पित घाटे का शव मिला। मौकेे पर सर्चिंग की तो अर्पित की लाश से करीब 200 मीटर दूर दूसरे युवक की चप्पल मिली। वहां पर एक गाड़ी खड़ी थी। आसपास भी खून के निशान थे। पुलिस ने खून के निशानों के आधार पर पीछा करते हुए आगे बढ़ना शुरू किया तो दूसरी लाश भी मिल गई। पुलिस ने आसपास के लोगों को शिनाख्त करवाई तो वहां के एक नाबालिग ने बताया कि यह गौरव मिश्रा है, जिसके पिता एसएएफ में पदस्थ हैं। पता करने पर उसका आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। हत्या में अप्पू, माेगली, कान्हा और उज्जैन के बदमाश भूरा का नाम आ रहा है।
राजेंद्र सोनी टीआई बाणगंगा
आशीष रावत मध्यप्रदेश
COMMENTS