ग्वालियर में ऑटो रिक्शा और बस की भिड़ंत हो गई है। हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई है,4 अन्य लोग घायल है...
ग्वालियर में एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया है। जिसमे 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें ऑटो ड्राइवर और इसमें बैठी 12 महिलाएं शामिल हैं।
हादसा मंगलवार सुबह शहर के पुरानी छावनी इलाके में हुआ है। ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड ( Gwalior to Morena Road )पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था, जबकि बस मुरैना से ग्वालियर ( Morena to Gwalior )आ रही थी। हादसा आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुरानी छावनी ( Old Cantonment )थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मृतकों में से 9 की पहचान हो गई है। सभी महिलाएं रात को आंगनबाड़ी में स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाकर लौट रही थीं। 9 महिलाओं और ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। तीन महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें भी मृत घोषित ( pronounced dead )कर दिया गया।सभी शवों को पोस्टमॉर्टम ( Autopsy postmortem )के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में ग्वालियर RTO एपीएस चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ) ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये का मुआवजा ( Compensation ) देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि दी जायेगी।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
COMMENTS