कस्बा बांसी ( Bansi ) में नए चौकी इंचार्ज के चार्ज लेते हि, चोरियो का तांता सा लग गया है,विगत दिवसो में हनुमान मंदिर ( Hanuman Temple ) टौरिया,चोरी का खुलासा भी नही हो सका, कि बस से एक मेडिकल की दवाइयां चोरी हो गयी औऱ पुलिस कप्तान ( Police Caption )के आदेश ( Order ) के बाद भी मामला दर्ज नही हुआ.
किसी तरह कस्बे के लोगो ने चोर को पकड़ भी लिया तो दवाइयों को लाबारिस बताया गया जिससे बस स्टाफ ( Bus Stuff ) और बस को सुरक्षित बचाया जा सके .
बीते दिनों सुरेश सोनी एक छोटी सी ज्वेलर्स की दुकान लोग सोना ( Gold ) लेकर दिन दहाड़े फरार हो गए थे .
गत दिवस एक बार फिर को चोरो ने रीतेश पुत्र श्री दयाराम गुप्ता के सोलर प्लेट का कांच चुरा लिया गया है, अब कस्बे में जेबकतरी, छीनाछपटी के कई मामले सामने आ रहे है
COMMENTS