भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत दुर्घटना ( Rishabh Pant Accident ) बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग सड़क ( Delhi-Dehradun Highway Road )के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली.
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. एसएसपी से बात करने पर उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत दुर्घटना ( Rishabh Pant Accident ) के समय उनको झपकी आ गई थी और उनकी कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली. वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज ( Haryana Roadways ) की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उसे जलती हुई कार में से बाहर निकाला.
ऋषभ पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया उनके इलाज के बारे में.
डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई है और इसकी आगे जांच करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया तब वह पूरी तरह से होश में थे और मैने उनसे बात भी की. वह घर जाकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे.’
उन्होंने कहा, ‘उनके सिर में चोट लगी है, लेकिन मैने टांके नहीं लगाये. मैने उन्हें Max Hospital ले जाने को कहा जहां Plastic surgeon उन्हें देख सके. एक्स रे में पता चला है कि कोई हड्डी नहीं टूटी है. दाहिने घुटने में चोट है और वह कितनी गंभीर है, इसका पता एमआरआई या आगे जांच से चलेगा.’ लिगामेंट की चोट ठीक होने में दो से छह महीने लगते हैं. उन्होंने कहा कि पंत की पीठ पर बड़ा घाव है.
दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत कुछ महीने तक हो सकते हैं क्रिकेट की दुनिया से बाहर.
बीसीसीआई ने Rishabh Pant को लेकर जो अपडेट दिया है उसके मुताबिक इस क्रिकेटर के माथे पर दो कट के निशान हैं और उनके घुटने में चोट लगी है. साथ ही ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है. लिगामेंट की चोट को ठीक होने में तीन-छह महीने लग जाते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत कबतक वापसी करेंगे इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है.
आइए जानते हैं ऋषभ पंत का एक्सीडेंट कैसे हुआ था.
पंत की मर्सिडीज कार उत्तराखंड में एक डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई. पंत किसी तरह कार से बाहर निकल पाए. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर और सिर में काफी चोटें आई हैं.
पंत के साथ हुए इस हादसे ने टीम इंडिया की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. भारत को अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज ( test series against australia )खेलनी है जिसमें Rishabh Pant का रोल अहम होने वाला था. अब पंत के उस सीरीज में भाग लेने की संभावना खत्म हो गई है.
COMMENTS