दर्दनाक हादसा : दो बाइकों की टक्कर में 19 वर्षीय युवक की माैत, एक घायल
दर्दनाक हादसा : दो बाइकों की टक्कर में 19 वर्षीय युवक की माैत, एक घायल
बिलासपुर : यहां के घुमारवी उपमड़ल की पंचायत औहर के क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नवनिर्मित फोर लेन सड़क पर दोपहर के समय दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की जान चली गई तो एक गंभीर घायल हो गया है। घायल युवक को जिला अस्पताल बिलासपुर ( District Hospital Bilaspur )लाया गया है।
मृत युवक की पहचान साहिल पुत्र राकेश गांव बाड़ी चौक डाकघर लदरौर ( Bari Chowk Post Office Ladour ) तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर ( District Bilaspur ) उम्र 19 साल है तथा दूसरा बाइक चालक भुवनेश पुत्र प्रेम लाल गांव पलथीं डाकघर औहर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर ( Tehsil Ghumarwin District Bilaspur )उम्र 24 साल घायल हुआ है.
[post_ads]
जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है। घुमारवी थाना पुलिस ( Ghumarvi Police Station ) ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ( Post mortem ) करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।
घुमारवी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया गया है तथा छानबीन ( Investigation ) की जा रही है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दो बाइकों की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है तथा एक गंभीर घायल हो गया है । शव का पोस्टमार्टम ( Autopsy post mortem ) करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट.
सम्पर्क सूत्र :-9816907313,8360921958
COMMENTS