किशनगढ़ बास ! पत्रकार संघ किशनगढ़ ( Krishna garh ) बास के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि ( Tribute )सभा में सैकड़ों लोगों ने तोप सर्किल पहुंचकर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा The statue पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी !
इस मौके पर सिंधी समाज के मुख्य श्रीचंद भूटानी ने शहीद हेमू कालाणी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीदों के दिये दिल में सदा जलाए रखना इन्हीं की बदौलत आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं।
इन वीर सपूतों ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए हमें आजादी दिलाई थी। पत्रकार संघ द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित कर एक सराहनीय कदम शहीदों की याद में उठाया गया है उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं ।
इस अवसर पर तोप चौराहा पर कस्बे के अनेक गणमान्य लोगों ने पहुंचकर हेमू कालाणी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया। कार्यक्रम के मौके पर गोकुलदास, तीरथ दास बत्रा ,नंदलाल हरवानी, राजेश कामदार, डॉक्टर राजेश पमनानी ,प्रभु दयाल ,लक्ष्मण दास, अनिल खुराना ,उमेश यादव ,सूरत सिंह खेरिया ,दिलीप भक्तानी, संजय भूटानी ,महेश मदान ,मुकेश सोनी ,कमलेश पमनानी ,मनोज परमार, सूरजभान कछावाह, तेज सिंह सैनी, शंकर मांगल, सुनील बत्रा ,संजय बाबू ,सुनील सांवरिया, नेहा खान, वंशिका ,हिमांशु खत्री सहित अनेकों पत्रकार मौजूद रहे !
जगमाल सिंह ( अलवर )
COMMENTS