जिला उमरिया,मध्य प्रदेश नगर चंदिया
मा हिंगुला गायत्री श्री सिद्ध पीठ श्री सिद्ध आश्रम चंदिया
वार्ड क्रमांक 14 में सतगुरु नेत्र शिविर ( Eye camp ) चित्रकूट का आयोजन ( Organisation ) किया गया यह नेत्र शिविर विगत 3 वर्षों से लगाया जा रहा है हर माह की 22 तारीख को लगाया जाता है
आज दिनांक 22/1 /2021 को नेत्र शिविर ( Eye Camp ) लगाया गया जिसमें चंदिया नगर परिषद ( City Council ) सीएमओ श्री राजेश महतेल जी उपस्थित हुए
उनके द्वारा चित्रकूट से आए हुए डॉक्टरों का स्वागत किया गया एवं आश्रम की समिति को भी बधाई दी गई एवं सिद्धाश्रम में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया गया .
चंदिया नगर सीएमओ हमेशा ही सामाजिक कार्य ( Social Work )के लिए सदा आगे रहते हैं आज 700 लोगों का नेत्र परीक्षण ( Eye Council )किया गया जिसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट 30 लोगों को ले जाया गया .
इस कार्यक्रम में सिद्धाश्रम सेवा परिवार के सदस्य श्री रामदास कुशवाहा जी श्री अखिल अग्रवाल जी राकेश यादव जी राकेश अग्रवाल जी जयराम कुशवाहा जी सूर्यभान कुशवाहा जी राकेश कुशवाहा जी धनेश कुशवाहा जी एवं समस्त सिद्धाश्रम परिवार के सदस्य उपस्थित रहे.
COMMENTS