बंजार विधानसभा की धाउगी जिला परिषद वार्ड में चुनावी दौर पूरे जोर से चला है।
कांग्रेस के प्रत्याशी व प्रदेश प्रवक्ता पूर्व में जिला परिषद वाइस चेयरमैन और हिमतरु पत्रिका की लेखिका श्रीमती इंदू पटियाल ने देउरी धार व शन्शेर पंचायत का दौरा किया लोगों में इंदु पटियाल के भाषण सुनने का बहुत क्रेज रहा इंदु पटियाल पूर्व में जिला परिषद की वाइस चेयरमैन रही है और बंजार विधानसभा और सैन्ज घाटी की आवाज को हर मंच पर आगे रखा है।
इस मौके पर इनके साथ जिला कांग्रेस सेवा दल कुल्लू के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा सैन्ज चुनाव प्रभारी व प्रधान देउरी धार निर्मला देवी प्रधान शन्शेर नरेश कुमार BDC सदस्य जयवन्ती देवी पूर्व प्रधान राजकुमार पूर्व प्रधान रमा देवी सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सेवादल लाल राम लाल दास पूर्ण चंद निमत राम दुर्गादत्त विजय कुमार शेषनाग गुर फतेह सिंह भाग चन्द प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958, 8278772426
COMMENTS