बखरा की टीम ने जीत का परचम लहराया---------
विकास खंड देसही देवरिया के अंतर्गत ग्राम सभा औरही हरैया देवरिया में दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन अंजूम क्लब औरही द्वारा किया गया जिसका उद्घाटन लोकप्रिय समाजसेवी जनाब मैनुद्दीन खान साहब के द्वारा हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय ने किया उद्घाटन मैच बखरा बनाम बल्टीकरा के बीच खेला गया
जिसमें बखरा की टीम ने बलटीकरा को 19 के मुकाबले 14 अंक से पराजित किया इस अवसर पर आयोजक मंडल एवं ग्राम प्रधान जावेद खान के द्वारा अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोकप्रिय समाजसेवी जनाब मैनुदिन खान ने कहा कि खेल एकता और भाईचारे का संदेश देता है खेल खेलने वाले खिलाड़ी अपने टीम को जिताने के लिए विपक्षी टीम पर जोरदार प्रहार करते हैं लेकिन वही जब खेल समाप्त होता है तो आपस में गले मिलकर एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं जो समाज के हर वर्ग के लोगों को सीखना चाहिए कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सपा जिला सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय ने कहा कि खिलाड़ी और खेल का मैदान को अगर हम ठीक से देखकर अनुभव करें तो हमें आपसी भाईचारे के लिए कहीं और नहीं देखना पड़ेगा श्री पांडे ने कहा कि अंजुम क्लब औरही के लोग बधाई के पात्र हैं कि हर साल ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के लिए लगातार आयोजन करते रहते हैं जिससे इस ग्राउंड से निकले तमाम खिलाड़ी जिला मंडल प्रदेश और देश स्तर तक जाकर इस इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं हम आयोजक गण को दिल से धन्यवाद देते हैं इस अवसर पर सिराजुद्दीन खान सदस्य क्षेत्र पंचायत , नुरुल होदा खान , तसव्वर प्रधान , सफीउल्लाह खान , नन्हे खान , अब्दुल कलाम मास्टर साहब , कुड्डूस खान , सोनू गौतम ,साबिर अली , वकील अहमद ,आदि उपस्थित रहे
COMMENTS