पखांजुर- कांकेर जिले के परलकोट जो नक्सली प्रभावित क्षेत्र है जिसका फ़ायदा उठाते हुए, नक्सलियों के नाम पर वसूली करना कुछ युवकों को पढ़ा महंगा, मामला पखांजुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहाँ कुछ युवकों द्वारा पुलिस जैसे बर्दी पहनकर घरों में घुस कर अपने आप को नक्सली बताकर लूट के घटना को अंजाम दे रहे थे जिससे पूरा क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था जिसपर पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन किया गया और घटना को अंजाम दे रहे युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया जिसमे से अमित राय,सुखेन मिस्त्री,अनीश बैनर्जी, राजू पाल, पंकज सरदार,संजीत बिस्वास,गणेश,शिशिर बैरागी,नाम के युवकों को गिरफ्तार किया और धारा 146/2020,392,458,34 भादवी तहत मामला दर्ज किया गया,
बाईट - ASP जी. एन. बघेल
COMMENTS