बटाला 01 दिसंबर ( विनोद शर्मा ,नीरज शर्मा ) आज बटाला रेलवे स्टेशन की सड़क का उद्घाटन करते हुए इंप्रूवमेंट के चेयरमैन कस्तूरी लाल सेठ और साथ सुखदीप सिंह तेजा ने किया।
सुखदेव सिंह तेजा ने कहा कि आज बाजवा साहिब की मेहनत और लगन से बटाला रेलवे स्टेशन को जाती सड़क का निर्माण शुरू किया और बाजवा साहब ने कहा कि बटाला की कोई भी सड़क या गली कोई कच्ची नहीं रहेगी सारी सड़कों को पक्का बनाया जाएगाइस मौके गौतम सेठ गुड्डू जिला शिकायत कमेटी मेंबर गुरदासपुर सुनील सरीन, मनजीत हंसपाल, रमेश वर्मा, संजीव शर्मा, लाडा बाजवा, गुरप्रीत राजा गुरबख्श सिंह, एस डी ओ कलसी साहेब और रेलवे स्टेशन के लोग मौजूद थे।
COMMENTS