आईएसआई पाकिस्तान से एसएसपी रशपाल सिंह के व्हाटसएप नंबर पर उनकी व उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीरे सेंड कर एसएसपी राजपाल सिंह को मानसिक रूप से डराने की करती है कोशिश, एसएसपी ने कहा मेरी कार की भी फोटो खींच वाकर पाकिस्तान से कर देते है
पंजाब की जवानी बर्बाद कर रहे ड्रग्स और खतरनाक व ताकतवर ड्रग्स माफिया को पूरी तरह से पंजाब की मिट्टी से खत्म करने की पवित्र गुटखा साहिब पर हाथ रख कर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की सत्ता संभालने से पहले कसम खाई थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह की खाई कसम को हकीकत में पूरा करने और पंजाब की जवानी को नशे से बर्बाद होने से बचाने के लिए, पिछले चार सालों से जी जान की बाजी लगा कर पंजाब में चल रहे इंटरनेश्नल ड्रग्स माफिया के नशीले नेटवर्क को दिलेरी से धवस्त करने के लिए जाने जाते, पंजाब पुलिस के जांबाज अधिकारियों की कैप्टन की मनपसंद टीम के मुख्य चेहरे बटाला के एसएसपी रछपाल सिंह इन दिनों सरहद पार पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजंसी आइएसआई की आंखों में चुभने लगे हैं
[post_ads]
पंजाब की।जवानी को नशे से बर्बाद करने के आईएसआई के खतरनाक मंसूबों को पिछले चार साल से नाकाम बना रहे रछपाल सिंह से आइएसआइ इस कदर तिलमिलाई है कि रछपाल सिंह जैसे देशभक्त अधिकारी को सरहद पार से धमकाने पर उतर आई है। है
जानकारी मिली है कि सरहद पार से पाकिस्तानी बदनाम खुफिया एजंसी आइएसआई बटाला के एसएसपी रछपाल सिंह और उनके परिवार के खिलाफ खतरनाक साजिशें रच रही है। वहीं बता दें कि अपने जाबांज पुलिस अधिकारी की सुरक्षा के लिहाज से कैप्टन सरकार ने एसएसपी रछपाल सिंह को बकायदा बुलेटप्रूफ गाड़ी दी है, बुलेट प्रूफ गाड़ी सरकार की और से पंजाब में एक दो एसएसपी को ही दी गई है जिनकी जान को देश विरोधी ताकतों से ज्यादा खतरा है
COMMENTS