पशुशाला मे लगी आग तुड़ी के साथ साथ रखा सामान भी चढ़ा अग्निभेंट।
ग्राम पंचायत बाड़ी के गाँव बढ़ाल मे सुवह के समय करीब 8 बजे मेहर चंद की पशुशाला मे अचानक आग लग गयी और काफ़ी नुकसान हो गया.। जानकारी के मुताबिक ज़ब घर के सभी सदस्य अपने काम मे सुवह व्यस्त थे तो उन्होंने अचानक नजर पड़ने पर देखा की पशुशाला से थोड़ा थोड़ा धुआँ उड़ रहा है. तो घर वालों ने पशुशाला मे से सभी पशु बाहर निकाल दिये जैसे ही सारे पशु बाहर निकले वंहा रखी तुड़ी मे पूरी तरंह आग लग गयी और सारी पशुशाला धू धू कर जल गयी और साथ पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया. वंही आग लगने का पता चलते ही गांवासी राकेश, ॐ प्रकाश, अरुण, नरेंदर व राजकुमार मौके पर पहुंच कर आग भुझाने का प्रयास करने लगे और फायर ब्रिगेड व पुलिस को भी सूचित किया गया और वंही तत्काल पुलिस चौकी संसारपुर टेरेस हैड कांस्टेबल अजय कुमार राजकुमार व मुकेश आदि टीम साथ मौके पर पहुंच गए वंही डाडा सिबा और तलवाड़ा की फायर ब्रिगेड की गाडिओं ने आग पर काबू पाया आग लगने का कारण शॉट सर्किट का अनुमान कगाया जा रहा है। वंही ग्राम पंचायत उप प्रधान बड़ी ने हर संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS