हिमाचल के सोलन जिले के बागा करोग मे एक शादी समारोह मे कोरोना को लेकर दिखाई घंभीरता।
दिनांक 8.12.2020 को एक शादी समारोह मे परिवार ने दिखाई घंभीरता किया पूरा इंतजाम प्रशाशन द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किये है उनकी पूरी तरह की अच्छी तरह पालना मोहन लाल जी की बेटी की शादी मे उन्होंने काग़ज़ के ऊपर निर्देश लिखित रूप से शादी में आने वाले सभी लोगों जारी किए हैं और शादी में 50 व्यक्तियों का ही इंतज़ाम किया है इसके अलावा शादी मे कोई भी ऐसा व्यक्ति नही बुलाया गया हो जो थोड़ा बहुत भी बीमार जैसा है हिमाचल मे अच्छे ढंग से शादियां हो रही है प्रगति मीडिया मोहन लाल की रिपोर्ट.
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।
COMMENTS