ग्राम पंचायत गाड़ापार के कुछ गॉव में कुछ समय पहले नेटवर्क आता था तो अब सिंग्नल नही आ रहा है।
DC कुल्लू के माध्यम से संघर्ष समिति द्वारा हिमाचल सरकार को नए टावर लगाने के बारे से DC कुल्लू के द्वारा हिमाचल सरकार को ज्ञापन भेजा था। जिसमे कुतला, मरोड़, शाकटी, शुगाड, मझान, मेल, थाचन, नयिनीदुआर, निहारणी, वाह, चेंगा, थाचन, लपाह, के लुक गांव मे एयरटेल और bsnl का सिंग्नल नही आ रहा है। पंचायत प्रितिनिधि प्रधान भाग चन्द, उप प्रधान गोपाल BDC सदस्य जयवंती देवी , हीरा चन्द, मोती राम, शेर सिंह, धर्म पाल, यश पाल , रमेश ठाकुर, जवाहर नेगी , राम लाल ठाकुर , प्रेम सिंह ठाकुर , यश पल ठाकुर, जोग राज , अजय बाटला ने कहा ही कि जल्द ही मुख्यमंत्री हिमाचल से मिलेंगे।जहाँ पे स्कूल के बचो को ऑनलाइन पढ़ाई और रिश्तेदार से बातचीत करना और साथ मैं पंचायत इलेक्शन आते हुए अपने रिश्तेदारों से बात करने मे समस्या हो रही है। बनहि bsnl एक्ससीन राज कुमार ने कहा है कि हमने उच्च अधिकारी को सिंगननल की रिपोर्ट भेज दी है। सरकार का दिशा निर्देश जैसा भी आएगा वैसे ही नए टावर का निर्माण किया जाएगा।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार कुल्लू सैंज से सहयोगी की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS