आखिर कब मिलेगा बेलालुधियाड़चाँ को साफ पानी सरकार जी हमारी सुन लो पुकार जी
फतेहपुर पिछले दिनों से जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर के अंतर्गत पड़ती पंचायत रियाली की समस्याओं को लगातार दिखा रहे हैं आज जल शक्ति विभाग का कारनामा लेकर आपके सामने आए हैं बात करते हैं बेलालुधियाड़चाँ कि यहां पर नाम के लिए जल शक्ति विभाग ने ठेकेदारों के माध्यम से पाइप लाइन तो वह विशा दी है लेकिन 7 माह बीत जाने पर भी अभी तक गांव वालों को साफ पानी मुहैया नहीं हुआ है कारण यह है कि यहां बेलालुधियाड़चाँ में जो लाइन बिछाई गई है वह जगह जगह से कश्ती ग्रस्त है उसकी लीकेज बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से रोड की हालात भी खराब हो गई है कई बार की गाड़ी वालों को यहां बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता है और यहां तंग रास्ता होने के कारण कई घंटों का जाम भी लग जाता है
जिसकी एक ही वजह है कि आईपीएस द्वारा विशाई गई लाइन से पानी का बहाव से बड़े-बड़े खड़े पढ़ रहे हैं इस तरीके की है यह समस्या करीब दो-तीन माह हो चुके हैं प्रतिदिन इनके अधिकारी वह फील्ड कार्यकर्ता लाइन को रिपेयर करने में लगे रहते हैं इस संदर्भ में हमारे संवाददाता गुरमुख सिंह ने जे ई बलविंदर सिंह से फोन कॉल के माध्यम से बात की तो जनाब अपनी गलतियों को छुपाते हुए नजर आए और कोई ठोस जवाब ना देते हुए गोल गोल बातों में घुमा के चले गए खैर देखना यह होगा कि कब तक इस लाइन की रिपेयर होती है और कब इन लोगों को साफ स्वच्छ पानी मिलता है समय समय देने के लिए धन्यवाद प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार के साथ गुरमुख सिंह सहयोगी की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS