पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने पत्रकार वार्ता में मंत्री विक्रम ठाकुर हर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि विक्रम ठाकुर जी कांग्रेस में ताक-झांक करना छोड़ अपना कुनबा संभालने की सोचें। जसवाँ-प्रागपुर में जो फजीहत डबल ईँजन सरकार और पार्टी की हुई उससे विक्रम ठाकुर को सबक लेना चाहिए था । 17 तारीख को केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों के बीच जो नूरा कुश्ती कोटला में देखने को मिली उससे पूरा
हिमाचल शर्मसार है। इस कांड ने बीजोपी पार्टी की ज्वालामुखी कांड को रिपीट कर , याद ताजा करवा दी। समझ नहीं आता विक्रम ठाकुर जी किस आम मुंह से यह बयान दे रहे हैं जो कुछ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर के बीच में हमें हुआ, इसको देखकर तो बिक्रम ठाकुर को कोप भवन में चले जाना चाहिए था। कोटला मेे हुई बीजेपी की सरेआम लड़ाई का कारण ही बिक्रम ठाकुर हैं, उनकी वजह से जसवां प्रागपुर क्षेत्र बदनाम हो गया। इतना ही नहीं, बीजेपी पार्टी के अंदरूनी झगड़े इतने सामने आ गए कि दोनों ग्रुपों के पयादे भी सड़कों पर आ गए। बिक्रम ठाकुर अपने गिरेवान में झांकें । BJP वो पार्टी है जो कहती थी "स्टेटहुड मारो ठुड"। कांगड़ा का विकास किसने किया, इसपर बिक्रम जी किसी मंच पर बहस कर लें।प्रगति मीडिया से संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया से जुड़ें रहने के लिए आपका धन्यवाद
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS