आज संसारपुर टेरेस उधोगिक क्षैत्र के दीपक इंटरनेशनल पावर स्टोरेज प्लांट (फैक्ट्री )मे वातावरण को हमें कैसे साफ रखना चाहिए उसकी जानकारी हिमाचल प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड धर्मशाला के जे इ इ श्री रजत शर्मा ने इसके बारे मे जानकारी प्रदान की जिसमे भाग लिया के. के दिवेदी (एच् आर )मैनेजर, के. एल सोबती, अरुण सिंह, अजय बजाज, राज कुमार, ओंकार सैनी, रोबिल बहल, इ.रजत कुमार ये सभी अलग अलग फैक्ट्री के मैनेजर है जिन्होंने इसमें भाग लिया और (invoirment friendly green diwali )का
हिस्सा बनकर वातावरण को कैसे साफ रखना है जानकारी प्राप्त की संसारपुर टेरेस मे वातावरण को साफ रखने के लिए ये सुझाव डिपार्टमेंट द्वारा दिये गए और जिसे सबने समझा भी प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
खबर या विज्ञापन देने के लिए आप सम्पर्क कर सकते है निचे दिये गए नंबरो पर
9816907313, 8360921958
COMMENTS