आज मरबाड़ी बररीर (दौलतपुर अम्ब क्षेत्र )मे पानी की भारी किल्ल्त देखी गयी लोग हुये परेशान प्रशाशन हुआ मोन कोई भी अधिकारी
या जल शक्ति विभाग का व्यक्ति नही ले रहा सुध पानी ऐसे ही लीक होकर बह रहा है. महकमे को शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन कोई भी मौके पर पहुंचा लोग लगभग 3-4 दिनों से पानी को लेकर परेशानी झेल रहे है. प्रगति मीडिया हर क्षेत्र की खबर आप तक पहुंचाने की कोशिश और प्रशाशन तक पहुंचाने की कोशिश करता रहता है और रहेगा प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।
COMMENTS