आज 26.11.2020 को अम्ब उपमंडल के दौलतपुर गाँव मे हिमाचल पुलिस द्वारा नाकेबंदी करके लोगों के चालान किये और
कईओं को चेतावनी देकर भी छोड़ा ए एस आई तरसेम सिंह अपनी पूरी टीम साथ नाके पर मौजूद रहे जिनमे उन्होंने बिना मास्क के 4 चालान बिना कागजात के 9 चालान और एक माननीय कोर्ट मे भेजा
आज हिमाचल कई ऐसे शहर या गाँव सभी जगह जगह नाके लगाकर पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों कोरोना महामारी मे कैसे बचाव करें के बारे कई महत्वपूर्ण बातें भी बताई और आदेश भी दिये की अगर कोई बिना मास्क या बिना कागजात के सड़क पर चहलकदमी या गाड़ी मे दिखे तो चालान होगा. संवाददाता जतिन कुमार के साथ अशोक कुमार प्रगति मीडिया की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया के साथ जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS