अमित रावत होशंगाबाद जिला ब्यूरो -पिपरिया के ग्राम पुनौर दलित नवविवाहिता का अपहरण कर गैंगरेप के सभी 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ...
होशंगाबाद जिले के पिपरिया मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुनौर की 19 वर्षीय नव विवाहिता युवती के साथ गांव के दबंगों ने अपरहण कर गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया था। सात युवकों द्वारा 20 सितंबर को अगवा कर जंगल में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले के 7 आरोपियों में से 3 नामजद आरोपियों को 6 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष 4 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 24 घंटे के अंदर ही गैंगरेप के सभी आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार
1- विक्रम किरार पिता जगदीश पटेल
2 - राजेंद्र किरार पिता केसर सिंह पटेल
3- धर्मेंद्र किरार पिता पदम सिंह पटेल तीनों पुनौर निवासी वहीं
4 - वीरेंद्र किरार पिता बलवीर सिंह पटेल ग्राम करपे जिला रायसेन
वहीं अज्ञात आरोपी
5- राजपाल पिता लक्ष्मण सिंह राजपूत ढोलपुर निवासी उदयपुरा
6- अज्ञात आरोपी नित पाल पिता पोहोप सिंह राजपूत निवासी बारेकला थाना उदयपुरा
7 - सोनू पिता बालकृष्ण राजपूत निवासी ढोलपुर थाना उदयपुरा जिला रायसेन इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
COMMENTS