आज स्टार होटल नीमराणा में भारतीय जनता पार्टी जिला अलवर उत्तर की बैठक माननीय जिलाध्यक्ष बलवान सिंह जी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! जिन में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई बूथ समिति सत्यापन, किसान कानूनों के समर्थन में जन जागरण, आत्मनिर्भर भारत सहित पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई !
साथ ही राष्ट्रीयता आधारित नई शिक्षा नीति एवं वर्षों से तंगी की मार झेल रहे किसान के उत्थान के लिए हाल ही में पारित 3 किसान कल्याण कानून लागू करने पर नरेंद्र मोदी जी की सरकार के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया ! इस बैठक में मुख्य वक्ता माननीय जिला संगठन प्रभारी मनीष पारीक जी ने कहा कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही पार्टी का विस्तार होगा और पार्टी मजबूत होगी जिलाध्यक्ष बलवान सिंह जी यादव ने कहा सब मिलकर के पार्टी की रीति नीति के अनुसार कार्य करें जिससे समाज में पार्टी की साख बड़े साथ ही आने वाले समय में राजस्थान में कांग्रेस की भ्रष्ट एवं जन विरोधी सरकार के खिलाफ आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा !
इस बैठक में जिला महामंत्री उमेद भाया संदीप दायमा भाजपा नेता शशि बोहरा सुरेश यादव जिला उपाध्यक्ष उमेश शर्मा महासिंह चौधरी शिवचरण यादव शशि यादव रघुवीर चौधरी जिला मंत्री डॉ नीलम यादव संजय शर्मा रेखा देवी निहाल यादव मंडल प्रभारी प्रवीण यादव मनोज नंबरदार सुरेश मेहता मुकेश शर्मा आई.टी. विभाग जिला संयोजक पंडित वीरू भारद्वाज महिला मोर्चा संयोजक चित्रा शर्मा युवा मोर्चा संयोजक जगजीत यादव ओबीसी मोर्चा संयोजक जलेसिंह रावत किसान मोर्चा संयोजक राजपाल यादव जिला प्रशिक्षण प्रभारी विष्णु सोनी बसंताराम मंडल अध्यक्ष संजय मीर अरुण चौहान वीरेंद्र सिंह ईश्वर यादव सीताराम चौधरी राकेश चौहान बने सिंह पवन चौहान एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
jagmal Singh
COMMENTS