जौनपुर।
लॉक डाउन की वजह से महीनों बाद संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन।
मड़ियाहूं तहसील परिसर में मंगलवार को लॉकडाउन के बाद पहली बार संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह कर रहे थे इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 2 गज की दूरी बनाकर जिले से आए हुए विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण बैठे रहे जिलाधिकारी स्वयं इसकी कमान संभालते हुए एक-एक वादकारियों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुन रहे थे। विभिन्न विभागों से कुल 161 शिकायतें प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है की जल्द से जल्द निष्पक्षता पूर्ण जांच कर निस्तारण करे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।इस मौके पर उप जिलाधिकारी मडियाहू संजय कुमार मिश्र ,क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार, तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह सहित सभी सर्किल के थाना प्रभारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS