आशीष रावत मध्यप्रदेश -होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी में एक युवक गाड़ी सहित पुलिया में गिर जाने से मौत हो गई है ....
होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी से गाडरवारा के बिच कई पुलिया है जीनपर रेलिंग नहीं है। सड़क परिवहन विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम आदमी अपनी जिंदगी गंवा कर चुका रहे है।बनखेड़ी लामटा के पास विनीत पटेल की गाड़ी सहित पुलिया में गिर जाने से मौत हो गई है।
किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 100डायल पर सूचना दी गई की लामटा के पास पुलिया में एक गाड़ी और एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। घटना स्थल पर तत्काल थाना प्रभारी बनखेड़ी अनूप सिंह नेन और पुलिस स्टाप ने पहुंच कर मर्ग कायम किया पुलिया में दोनों तरफ रेलिंग भी नहीं है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। पिपरिया से लेकर गाडरवाड़ा रोड़ पर बहुत सी ऐसी पुलिया हैं। जो रेलिंग विहीन है। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई कर विनीत पटेल का शव पोस्ट मार्टम करा कर परिवार के सुपुर्द कर दिया है।
COMMENTS