आज ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने निकाली रैली, चुनावी मैदान में कांग्रेस पार्टी के कई जाने-माने नेता शामिल हुए और श्री कमलनाथ जी को जीत का भरोसा दिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस इलाके में सिंधिया और नरेंद्र तोमर के साथ तीन दिन का साझा केम्प ग्वालियर में कर चुके है जिसमे काफी आयोजन भी हुए।
इनके बाद भी सिंधिया एक चक्कर यहां लगा चुके है जिसमे वे भाजपा दफ्तर में भी जा चुके है । वे हर दौरे में कमलनाथ पर सीधा हमला साधते है । सबसे बड़ा सवाल पूछते है कि 15 माह की सरकार में उन्होंने ग्वालियर आने के लिए 15 मिनिट का समय क्यों नही निकाल पाए । सीएम शिवराज से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मंच से कई सवाल पूछ चुके है[post_ads]
तो भाजपा प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर प्रेस रिलीज के जरिये उन पर प्रश्न उछलते रहे है।
क्योंकि सिंधिया जैसे सियासी बट बृक्ष के भाजपा में जाने के बाद कि परिस्थिति में ये करना ही पार्टी को जीत की तरफ ले जा सकेगी,
अब देने होंगे जवाब, कमलनाथ पहली बार ग्वालियर पहुंचे है तो उन्हें अपने ऊपर लगाए जा रहे सवालों के जवाब देने पड़ेंगे। उनके सामने टिकिट वितरण में उपजा विद्रोह शांत करना ,नेताओ के बीच एकता स्थापित कराना और कार्यकर्ताओं में हौसला भरना जैसे बड़े काम करना होंगे
क्योंकि सिंधिया जैसे सियासी बट बृक्ष के भाजपा में जाने के बाद कि परिस्थिति में ये करना ही पार्टी को जीत की तरफ ले जा सकेगी,
ग्वालियर संवाददाता : लालकृष्ण (LK)
COMMENTS