मात्र 14 वर्ष की उम्र से कि शुरुआत और आज है भारत के सबसे कम उम्र के व्यवसायी
भीमपुर , जौनपुर के निवासी हर्ष उपाध्याय (पुत्र उमेश उपाध्याय) जी ने मात्र 14 वर्ष की उम्र से ही कुछ कर दिखाने की ठान ली थी , लोग इनपर हस रहे थे उनका मजाक उड़ाते की ये पागल हो गया है
पर उनके ऊपर तो कुछ बड़ा करने का भूत सवार था
ना जाने कितनी कठिनाइयों का सामना करते हुए , ये आज इस मुकाम पर है जहा पहुंचना लोगो का सपना है
हर्ष जी अपने नाना जी स्वर्गीय अमरनाथ मिश्रा जी के यहां बिडौरी नामक छोटे से गांव में ही रहकर अपनी पढ़ाई करते है
इन्होंने अपने पढ़ाई, घर के काम सब कुछ करते हुए ये मुकाम हासिल किया है जो वाकई काबिले ए तारीफ है
[post_ads]
इनका कहना है कि कुछ करने के लिए एक रीज़न और ना करने के लिए हजार बहाने , करना तो कुछ बड़ा ही है चाहे मिले दुनिया के ढेरों ताने
इनकी उम्र अभी 17 वर्ष है और ये स्काईलर नामक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के संस्थापक और सीईओ हैं
[post_ads]
लगभग 20 बार फेल होने के अथक प्रयास के बाद ये सफल हुए
जब कोई बच्चा इतना बड़ा सोच सकता है तो फिर आप क्यों नहीं
कर जाइए कुछ ऐसा की दुनिया बनना चाहे आपके जैसा
COMMENTS