PRAGATI MEDIA News
इटावा। देश मे महिलाओ के साथ घरेलू हिंसा व मारपीट से जुड़ी हुई घटनाओं पर अंकुश नही लग रहा है। इस बार इटावा जनपद के बढ़पुरा थाना क्षेत्र मठीपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मोत हो गई।
परिजनों के अनुसार मृतका पपीना का उसके ससुरालीजनों ने मारपीट की जिससे वह मोके पर ही खत्म हो गई जिसके बाद ससुरलीजनो ने मृतका को मनिकपुरा रेलवे ट्रेक पर डाल दिया जिससे ट्रेन से मृतका का शब कट गया। मृतका पपीना के परिवारजनों के अनुसार उनकी बेटी को 7 साल पहले भिंड से उत्तर प्रदेश के मनिकपुरा गांव में रवि पुत्र कालीचरण के यहाँ शादी की थी। वही शादी के बाद उनकी बेटी को लगातार दहेज के चलते सालो से प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका पपीना के एक बेटी व एक बेटा है। वही लम्बे समय से प्रताड़ना का शिकार मृतका ने अपने परिजनों को भी बताया ।
परिजनों की समझा पर मृतका के ससुराल पक्ष ने हालात सुधारने की बात कही लेकिन लगातार अपनी दहेज की मांगों को लेकर मृतका को प्रताड़ित करते रहे। आज सुबह मृतका पपीना के साथ मारपीट की गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आनन फानन में ससुराल पक्ष ने मामले को आत्महत्या में बदलने के लिए शब को रेलवे ट्रेक पर डाल दिया और जब ट्रेन शब को काट कर निकल गई तब बिना पुलिस को सूचना दिए शब को घर पर उठा लाये ओर मामले को आत्महत्या में बदलने की कोशिश की गई!
फिलहाल पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर मामले में तहरीर कायम की है और पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर योगेंद्र सिंह
COMMENTS