जसवां :-भारतीय जनता युवा मोर्चा जस्वा प्रागपुर अध्यक्ष श्री रिक्की ठाकुर जी ने 9 सितंबर को शिव सेना चीफ मिनिस्टर द्वारा कि गए शर्म नाक घटना की कड़ी निन्दा करते हुए । देव भूमि हिमाचल की बेटी अभिनेत्री कंगना रनौत का खुल के समर्थन किया ।
इस घटना में उद्धव ठाकरे ने हाइ कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को अनदेखा करके कंगना रनौत के कार्यालय को को क्षति पहुंचाईं । इस घटना से देश में लोकतांत्रिक अधिकारों की अवहेलना करते हुए गुंडा राज सत्यापित करने का प्रयास किया गया । जिसकी हम कड़ी निंदा करते है ।प्रदेश युवा मंडल अध्यक्ष ने कहा की अगर ऐसा अन्याय होता रहेगा तो हम कभी भी पीछे नही हटने वाले और कंगना रनौत के साथ कंधे से कंधा मिलके इस लड़ाई मे उनका पूरा साथ देंगे कंगना रनौत हमारी सबसे सफल अभिनेत्री रही है जिसने मायानगरी मे अपना नाम चमकाया है और हिमाचल को पूरी दुनिया मे अपने टेलेंट के जरिये रोशन किया है। सभी भाईयों को जय श्रीराम , नारी शक्ति को प्रणाम ।
""'मेरा भारत महान """,देव भूमि की बेटी को सलाम ,
शिव सेना हुई मुन्नी की तरह बदनाम ।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
सम्पर्क सूत्र :-9816907313
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
COMMENTS