लाक डाउन के चलते लोगों की मुसीबत कम नहीं हो रही है और सरकार लापरवाही कर रही है । हमारे देश की संस्कृति अब खतम हो रही है। महान व्यक्ति व पत्रकार के पिता का निधन हो गया है ऐसा लगता है। भारत देश की संस्कृति चली गई। बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है।
हमारे पूज्य पिताजी स्व0 श्री सुखवीर सिंह राठौर का निधन दिनांक 30.08.2020 को हो गया है। जिनकी उठावनी दिनांक 31.08.2020 दिन सोमवार को सांय 4 बजें से 5 बजे तक निज निवास 46/90 जी 3ए लक्ष्मीनगर प्रभु टांकीज के पीछे , आगरा पर महिलाओं एवं पुरूषों की होगी।
शोकाकुंल -(पुत्र) सन्तोष कुमार राठौर , आनन्द कुमार राठौर , रामकुमार , लाखन सिंह, नरेन्द्र सिंह (पुौत्रगण) अर्जुन राठौर , रोहित , गौरव , रिषम, गोलू , चुन्नू , अन्स , बन्स
(पुत्री-दामाद) मिथलेश - योगेश , रेखा- संजय
कोरोना वायरस की बजय से उठावनी स्वागित की जाती है कृप्या करके अपने घर से भावपूर्ण श्रंद्वाजली आर्पित करें।
स्वः श्री सुखवीर सिंह राठौर (बेकरी वाले )
COMMENTS