जय श्री राधे
पवित्र पावन श्रावण मास में श्री धाम वृन्दावन की पावन भूमि पर मासिक 51 महा रुद्राभिषेक का दिव्य आयोजन शनिप्रदोष के शुभ दिन पूरा हुआ इस आनंद के अवसर पर सुंदर शिव दीपावली मनाकर वृन्दावन के सन्त, महंत , भागवताचार्य, रासाचार्य सम्मलित हुए जिसमें जगद्गुरु द्वाराचार्य श्री राम कमल दास वेदांती जी महाराज, डॉ श्री मनोज मोहन शास्त्री जी पुराणाचार्य , श्री अशोक शास्त्री जी रामायणी , श्री श्याम सुंदर जी ब्रजवासी , श्री विपिन बापू जी , आचार्य श्री राजेश कृष्ण जी एवं अन्य संतजन की उपस्थिति रही।
जो भी शिव भक्त वैष्णवजन इस महा रुद्राभिषेक के दिव्य आयोजन से जुड़े प्रभु चरणों में ऐसी प्रार्थना की भगवान भोलेनाथ उन सभी की सारी मनोकामनाएं पूरी करें और महा दिव्य आयोजन के पूरे होने की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
COMMENTS