जौनपुर
थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के निर्देशों का पालन करने के लिए किया अपील
वैश्विक महामारी को देखते हुए नेवढिया थाना अंतर्गत थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष कुमार राय ने बाजार एवं गांव में अपील करते हुए नजर आए । बताया जाता है कि थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोषकुमार राय ने अपने गाड़ी पर लाउडस्पीकर लगाकर स्वयं माइक पर बोलते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि कोविड 19 वैश्विक महामारी से बचने के लिए शासन से शासनादेश जारी है कि आप लोग किसी प्रकार का ताजिया व गणेश पूजा के उपलक्ष में मेले का आयोजन नहीं होगा पूजा अर्चन अपने घर में रहकर करें थानाध्यक्ष ने इटाएं बाजार , तरती बाजार, जयसिंहपुर बाजार , के अलावा अनेक गांवो में भ्रमण करते हुए उन्होंने अपील किया कि पाच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित न हो इटाएं बाजार में इधर-उधर खड़ी गाड़ियों को भी हटाने का निर्देश दिया तथा कहा कि सड़कों पर अनावश्यक गाड़ी न खड़ा करें दुकानों पर बिना मास्क के दुकानदार सामान न दें दुकानदार भी मास्क लगाएं दो चक्के वाहन चलाने वाले भी तथा बैठने वाले भी मास्क लगाएं थानाध्यक्ष ने नेवढ़िया संतोष कुमार राय तथा उनके साथ उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ददन सिंह साथ में भ्रमण करते हुए अपील कि इस महामारी से बचने की आवश्यकता है । सभी को सलाह देते हुए अपील किया कि जिलाधिकारी के निर्देश का पालन सभी दुकानदार एवं जनता को करना अति अत्यावश्यक है।
संवाददाता
संतोष कुमार दुबे
COMMENTS