विकासखंड रामनगर ग्राम सभा नरायनपुर के प्रधान के भतीजा कोटेदार राजनाथ यादव द्वारा कार्ड धारकों का एक यूनिट राशन धमकी देकर दबंगई पूर्वक काट लिया जा रहा है।
ग्राम सभा नरायनपुर के कोटेदार द्वारा हरिजन बस्ती के पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का एक यूनिट का राशन कोटेदार जबरन धमकी देकर काट लिया ले रहा है तथा विरोध करने पर कार्ड धारकों को यह धमकी दे रहे हैं
मौ पर 112 हेल्पलाइन पहुंची तथा उन्होंने कार्ड धारको का समस्या को सुना उसके पश्चात सुझाव दिया कि यह गलत है आप लोग इसके संबंध में एसडीएम मड़ियाहूं व कोतवाली में शिकायत करें तथा समस्या का कोई समाधान अभी तक नहीं हुआ नहीं कार्ड धारकों का राशन एक यूनिट का दिलाया गया ऐसे में दबंग कोटेदार द्वारा गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है और प्रशासन द्वारा कोई सहायता नहीं प्रदान की जा रही है ।
ग्राम सभा नरायनपुर के कोटेदार द्वारा हरिजन बस्ती के पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का एक यूनिट का राशन कोटेदार जबरन धमकी देकर काट लिया ले रहा है तथा विरोध करने पर कार्ड धारकों को यह धमकी दे रहे हैं
कि अगर कहीं शिकायत किए तो सूची से नाम कटवा दूंगा जिस जिस के संबंध में कार्ड धारकों ने तहसील प्रशासन से शिकायत तदोपरांत शिकायत का समाधान ना होने पर कार्ड धारकों द्वारा मुख्यमंत्री शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत दर्ज कराई तथा वहां पर निर्देश दिया गया कि 112 नंबर हेल्पलाइन पर फोन करके तुरंत सूचना त्वरित कार्यवाही हेतु दिया जाए

COMMENTS