शाहजहांपुर जेल में दीपावली पर अयोध्या के तर्ज पर"भव्य दीपोत्सव " कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही सभी बंदियों की टीमें बनाकर साज-सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई।सभी बंदियों का त्योहार मनवाने व त्योहार पर घर की याद कम करने के उद्देश्य से सभी 1100 बंदियों को दीपावली की परम्परागत खील-खिलोने तथा मिष्ठान व फल भेंट किए गए। विशेष भोजन भी बनवाया गया जिसमें पूड़ी, हलवा एवं आलू, काशीफल, टमाटर की सब्जी शामिल है।
अयोध्या के भव्य दीपोत्सव से प्रेरित होकर कारागार को भी मिनी अयोध्या का रुप देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण कारागार परिसर को 10,000 दीयों व 2,000 मोमवत्तियों से विभिन्न आकृतियों में- विशाल राम मन्दिर ,शुभ दीपावली,ऊँ, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत, नशामुक्ति तथा अन्य सुन्दर सुन्दर रंगोली बनाकर दीपों से सजाया गया।
साथ ही बंदियों ने अपनी अपनी बैरक व हातों को सुन्दर रंगोली,कागज की झालरों व बिजली की सजावट कर सजाया गया।
बंदियों की खुशी और उत्साह देखने लायक था।
जिला कारागार शाहजहांपुर में इतने भव्य तरीके से पहली बार दीपावली मनाई गई।
साज-सज्जा प्रतियोगिता के लिए कुल 9 टीमें बनाईं गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री डीपीएस राठौर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व श्री अरविंद कुमार द्वारा साज सज्जा का निरीक्षण किया।
साज-सज्जा प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल में उपरोक्त आमंत्रित अतिथिगणों के अतिरिक्त प्रसिद्ध समाज सेवी श्री हरि सरन वाजपेई व स्वयं सेवी संगठन सेवा भारती की अध्यक्षा श्रीमती सीमा हरि सरन वाजपेई के द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों की सजावट का स्थलीय भ्रमण कर टीमों को
पुरस्कार के लिए चुना गया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री डीसी राठौर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व श्री अरविंद कुमार के द्वारा बंदियों के सामान्य ज्ञान को रखने के लिए एवं जेल चल रहे शिक्षा के स्तर को जानने के लिए बंधिया से सामान्य ज्ञान एवं गणित के प्रश्न भी पूछे बंदियों ने सभी प्रश्नों का सही जवाब दिया इस पर मुख्य अतिथि के द्वारा उन्हें मौके पर ही पुरस्कृत किया गया जो पुरस्कार उन्हें 22 अक्टूबर के कार्यक्रम में उपयोगी वस्तुएं खरीद कर दिए जाएंगे
पुरस्कार वितरण समारोह में दिनांक 22 अक्टूबर,2025 को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता श्री राजपाल यादव के द्वारा विजेता टीमों को सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम के समापन पर सभी महिला व पुरुष बंदियों को अतिथिगणों के द्वारा खील-खिलोने, मिष्ठान, फल व बतासे भेंट किए गए।
इस अवसर पर मातृ मंडल सेवा भारती की अध्यक्ष श्रीमती सीमा हरिसरन बाजपेई, ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को चार चांद लगाए।
ज्ञातव्य है कि उक्त प्रतियोगिता में प्रयुक्त दीये, सरसों तेल,बाती, मोमबत्ती, मिष्ठान,बतासे आदि समाज सेवी श्री हरि शरन वाजपेई के सहयोग से प्राप्त हुआ।तथा जय भारत संस्था के श्री राजीव कृष्ण अग्रवाल के द्वारा भी एक हजार से अधिक मोमबत्ती भेंट की गईं।
शाहजहांपुर जेल में प्रथम बार हुए ऐसे कार्यक्रम से बंदी खुशी से झूम उठे। और उन्हें घर से दूर रहने का गम नहीं सतायेगा।
COMMENTS