कण्डीसौड़।। थौलधार विकास खण्ड क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक में विधुत,लो०नि०वि०,पेयजल आंगनबाड़ी, के मुद्दे छाए रहे।
लो०नि०वि० की वर्षों पुरानी सड़कों का एक बार भी डामरीकरण नहीं होने पर विभाग द्वारा विधायक के प्राथमिकता के पत्र पर सदस्यों ने कहा कि क्या सदन के प्रस्ताव की मान्यता नहीं है।
आंगनबाड़ी के दो कर्मचारियों के मुख्यालय अटैचमेंट पर सदस्यों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
पशुपालन विभाग पर चर्चा में गैर (नगुण) के प्रधान प्रकाश बनाली ने पशु सेवा केन्द्रों पर रिक्त पदों को भरने की मांग की क्योंकि इससे पशु पालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर बरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी छाम डाॅ० वी के तोमर ने कहा कि हमारे द्वारा क्षेत्र के सभी पशु सेवा केन्द्रों पर कर्मचारियों की कमी के बाबजूद पशु पालकों की सुविधा हेतु बारी बारी से उपलब्ध कर्मचारियों के द्वारा का सेवा देने का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने कहा कि नये कर्मचारियों की नियुक्ति होते ही उन्हे तैनाती स्थलों पर भेज दिया जाएगा।
बेल सिंह चौहान प्रधान बगोन ने सहाकारी समिति लालूरी के द्वारा काश्तकारों को साल भर के लिए दिये जाने वाले ऋण पर चार माह में ही ब्याज लिये जाने की शिकायत की,जिस पर सहाकारिता विभाग के अपर सहायक चन्द्र मणी रमोला ने कहा कि मामले को लेकर सम्बंधित कर्मचारियों से बात की जाएगी।साल भर में भुगतान नहीं होने के बाद ही ऋण पर ब्याज लिए जाने का प्रवधान है।
बेरगणी के प्रधान युद्धवीर सिंह रावत ने बताया घस्यारी योजना के तहत् पहाड़ो में चार पत्ती के लिए जाने वाली घस्यारी बहनो का सरकार की तरफ से इंश्योरेंस करने को लेकर सदन से प्रस्ताव भेजने की बात कही।कण्डीसौड़ के प्रधान सुमन सिंह गुसाईं ने सहाकारिता विभाग के द्वारा घस्यारी योजना के तहत् पशुपालकों को पशुओं के लिए समितियों के माध्यम से विक्रय किये जाने वाले चारे की खराब गुणवत्ता का मामला उठाया। जिस पर सुधार लाने की जरूरत है।
रामगांव के प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने रामगांव के एएनएम सेन्टर के अक्सर बन्द होने की शिकायत करते हुए कहा कि एएनएम सेन्टर के बन्द होने से टीकाकरण को लेकर महिलाओं को शिशुओं को लेकर इधर उधर भटकना पड़ता है,मामले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम के चिकित्सा अधीक्षक डां०मंयक रमोला ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच की जाएगी,ताकि गर्भवती महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
कैन्छू के प्रधान भगवान सिंह महर ने कमान्द अस्पताल के उच्चीकरण की मांग की।
बरवालगांव के प्रधान जगमोहन चौहान ने रत्नोगाढ़ थौलधार मोटर मार्ग डामरीकरण की मांग की जिसपर संबंधित विभागीय अधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
जिला पंचायत सदस्य सुनील जुयाल ने माह में दो दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।जिस पर ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सदन के माध्यम से प्रस्ताव मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी को भेजा जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिंह रागड़ ने समाज कल्याण विभाग के द्वारा दी जाने वाली दिव्यांग,विधवा, पेंशन को बच्चों के बालिग होने की दशा में भी जारी रखने सम्बन्धी प्रस्ताव सदन के माध्यम से भेजने की बात कही,जिस पर सहायक समाज कल्याण आंचल बेदवाल ने कहा कि लाभार्थी को दी जाने वाली दिव्यांग पेंशन के सम्बन्ध में शासनादेश आ गया है,कि अगर लाभार्थी के बच्चे बालिग हो गये है और वह पेंशन का पात्र है तो अब नये शासनादेश के अनुसार बच्चों के बालिग होने की दशा में लाभार्थी को पेंशन मिलती रहेगी।
धरवालगांव की प्रधान सुमेरी बिष्ट ने कहा कि टिहरी बांध झील के आस पास के प्रभावित गांवों स्यांसू , सुनारगांव,धरवाल गांव,जसपुर की अधिकांश कृषि भूमि पहले चम्बा-धरासू मोटरमार्ग फिर टिहरी बांध हेतु अधिग्रहण की जा चुकी है जिसमें कुछ पात्र परिवारों का पुनर्वास निति के तहत पूर्ण विस्थापन हो चुका है और अब उक्त गांवों की फिर से अधिकांश कृषि भूमि चारधामNH-34 आलवेदर रोड़ निर्माण के चौड़ीकरण के दौरान भारत सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई है और अब कुछ भुमि प्रस्तावित रेलवे लाईन के लिए अधिग्रहण की जाएगी,ऐसे में उन गांवो के परिवारों की कुल भूमि का पुन सर्वे करवाकर विस्थापन पात्रता प्रक्रिया शुरू की जाय,जिस पर नायब तहसीलदार धर्मवीर प्रकाश ने कहा कि अभी रेलवे सर्वे को लेकर उनके स्तर पर कोई प्रक्रिया गतिमान नहीं है,जैसे ही इस सम्बन्ध में प्रक्रिया शुरू होती है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दडमाली के प्रधान सब्बल सिंह रावत ने बताया कि उनके गांव कौडू बड़ा, कौडूं छोटा में पन्द्रह साल पहले सिंगल फेज का ट्रांसफर लगाया गया था आज उक्त गांवों की जनसंख्या बढ़ने के बाद ट्रांसफर अपग्रेड करने हेतु सरकार जनता के द्वार के माध्यम से विभाग को अवगत कराया गया था लेकिन विभाग द्वारा उक्त सम्बन्ध में अभी तक कोई भी संवाद नहीं किया कुछ जनप्रतिनिधियों ने जरूरत पड़ने पर विभागीय अधिकारियों के फोन न उठाने की शिकायत की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की समस्यायों का निराकरण करने पर अधिकारी,कर्मचारी ध्यान दें।
क्षेत्र पंचायत सदस्य महावीर सेनवाल एवं गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि कौशल गांव में विधुत की तार जमीन पर पड़ी है जिसको हटाया जाना जरूरी है।
उन्होंने फोटो सहित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया।जिस पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने शीघ्र समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया।
ज्यूदांशू के प्रधान यशपाल सिंह रावत ने कहा कि सुलियाधार-हड़गी मोटरमार्ग एफ-16 पर किसी बहारी व्यक्ति के द्वार जमीन खरीदकर सड़क के पास खतरनाक कंटीली तार से अतिक्रमण किया गया है,जिससे स्कूली छात्रों मवेशियों को खतरा बना हुआ है जिसकी उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की जाय,जिस पर सी डी ओ के द्वारा लोo निo विo चम्बा के अधिकारियों से मौके पर वास्तु स्थित से अवगत कराने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सदस्य सुनील जुयाल ने कण्डीसौड़ में लो०नि०वि०,विधुत,पीएमजीएसवाई,जल निगम,भू संरक्षण,के उप-कार्यालय स्थापित करने की मांग की,जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्र की जनता को विकास खण्ड मुख्यालय में ही सुबिधा मिलेगी, चम्बा, नई टिहरी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल ने कण्डीसौड़ तहसील में स्थाई तहसीलदार नियुक्त करने की मांग की,जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही।
जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल ने पीएमजीएसवाई से डण्डी से खड़कली व कन्स्युड़ से बंगियाल तक एवं राजेन्द्र सिंह रागड़ ने कोटी सेरा से मजंकोट व नेरी तक सड़क निर्माण करने के लिए कहा जिस पर संबंधित विभागीय अधिकारी ने शीघ्र सर्वे करने का आश्वासन दिया।
जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राथमिक विद्यालय गैर गुसाईं के कौगी व प्राथमिक विद्यालय इडियान के मरम्मत करने के लिए कहा जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र विभाग को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया।
बैठक में सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अपनी अपनी समस्या रखी गई।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्री मुस्तफा खान ने पंचायतों से संबंधित सभी जानकारियां दी।
उन्होंने कहा कि सभी प्रधान गण अपनी ग्राम पंचायतों को माॅडल ग्राम पंचायत बना सकते है एवं डिजिटल ग्राम पंचायत बना सकते हैं।
इससे पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह भण्डारी,पूर्व प्रमुख जोत सिंह बिष्ट,भाजपा मण्डल अध्यक्ष ललित खण्डूड़ी,खण्ड विकास अधिकारी सुश्री स्नेह नेगी ने सीडीओ के विकास खण्ड मुख्यालय पहुंचने पर बुके भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी मुस्तफा खान,खण्ड विकास अधिकारी सुश्री स्नेह नेगी, खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव,ज्येष्ठ उप- प्रमुख सुनीता राणा,कनिष्ठ उप-प्रमुख बिनीता बनाली,जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रसाद जुयाल,राजेन्द्र रांगड़,विनोद कुमार एवं प्रधान गण व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी व ब्लाक स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS