काँगड़ा :-आज (03/08/2020) रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बहनो ने भाइयों की कलाई पर सुन्दर सुन्दर राखियाँ बांध कर अपनी रक्षा की कामना की और अपने भविष्य मे कोई भी दिक्कत या परेशानी आये तो भाई जिनकी कलाई पर अपना प्यार जो राखी के रूप मे बाँधा है उनसे समाज मे आपने बचाव की कामना की।
बहने आपने भाई को दुनिया की बुरी नजर से बचाने के लिए उनकी आरतियां भी उतारी। अंत मे उनके रिश्ते मे कभी कोई करवाहट ना आई उसके लिए मिठाई से एक दूसरे का मुँह भी मीठा किया।
प्रगति मीडिया
संवाददाता जतिन कुमार
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS