डाडासीबा -: पूर्व उपाध्यक्ष कर्मचारी कल्याण बोर्ड सुरिन्द्र मनकोटिया 108 एम्बुलेंस सेवा को चलाते रहने की मांग.
सुरिन्द्र मनकोटिया का कहना हैं यह बेहद शर्मनाक है कि आज कोरोना आपदा काल में हिमाचल प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते 108 एम्बुलेंस बंद की जा रही है।
काँगड़ा :-यह हिमाचल के लोगों का दुर्भाग्य है। लोगों ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी ताकि हिमाचल के भला हो सके। लेकिन सरकार में बैठे नेताओं, मंत्रियों और विधायकों ने स्वास्थ्य सेवा सुधारने की जगह केवल अपना सुधार किया है। हम 108 के बंद होने का विरोध करते है और मांग करते है कि हिमाचल में 108 एम्बुलेंस सेवा को बंद ना किया जाए।
अगर कहीं फण्ड की कमी आ रही है तो सरकार वह फण्ड 108 को दे और 108 एम्बुलेंस सेवा को चलाते रहे। लोग बहुत परेशान और दिक्कत महसूस करेंगे कई लोग तो बेचारे यंहा तक कह रहे है की अगर एम्बुलेंस 108 सेवा बंद हो गयी हमें तो जीवन समाप्त सा लग रहा है। सरकार 108 सेवा चालू रखे प्रगति मीडिया जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया
जतिन कुमार
COMMENTS