प्रयागराज जनपद एमेच्योर मुए थाई वेलफेयर सोसाइटी ऑफ़ यु.पी. मान्यता प्राप्त उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा प्रयागराज के कोच अफसर अली को प्रयागराज जनपद की मान्यता प्रदान की गयी है |
जिससे प्रयागराज जनपद के खिलाड़ी अब मुए थाई खेल के श स्टेट,नेशनल तथा इंटरनेशनलखेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे | ज्ञात हो कि मुए थाई मार्शल आर्ट थाईलैंड का राष्ट्रीय खेल होने के साथ-साथ एशियन और इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन से भी मान्यता प्राप्त खेल है | कोच अफसर अली ने उत्तर प्रदेश एमेच्योर मुए थाई वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट व गोरखपुर के विधायकश्री विनय शंकर तिवारी,जनरल सेक्रेटरी श्री अपर्नेश मिश्रा तथा जॉइंट सेक्रेटरी एवं टेक्निकल डायरेक्टर ऑफ़ यु.पी.,अजय अग्रवाल का आभार प्रकट करते हुए बताया कि वह पिछले कई वर्षों से स्कूल, कॉलेज
तथा सरकारी व अन्य गैर सरकारी संस्थाओं को भी अपनी सेवाएँ प्रदान करते रहें है | जिससे लोगों में सेल्फ डिफेन्स को लेकर जागरूकता का प्रसार हो और लोग शारीरिक व मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहें ।
COMMENTS