पार्बती-III पावर स्टेशन , बिहाली ,कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 10-08-2020पार्बती-III पावर स्टेशन ने की “महिला स्वास्थ क्षेत्र” में नयी शुरूआत ।
आज पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा अपने सीए
उल्लेखनीय है कि एनएचपीसी द्वारा इस तरह “महिला स्वास्थ क्षेत्र” में यह पहल पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा ही की गयी है । इस अवसर पर पार्बती-III के वरिष्ठ प्रबन्धक (जन-संपर्क) एस.आर. गुप्ता ने दोनों ही विधालयों से आयी महिला अध्यापिकाओं को उक्त मशीनों के कार्यप्रणाली को समझाया । इस प्रकार की शुरुआत के लिए सभी अध्यापिकाओं ने पार्बती-III पावर स्टेशन की बहुत ही सराहना भी की ।
उक्त मशीनों को सौपते हुये पार्बती-III के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री बिक्रम सिंह ने कहा कि अभी भी समाज में “माहवारी” को लेकर बहुत सारी कुप्रथाएं प्रचलित है जिसके चलते महिलाओं के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जाता रहा है । इस गतिविधि से ना सिर्फ छात्राओं को अपने “हेल्थ व हाईजन” को अच्छा रखने में सहयोग मिलेगा बल्कि इस संदेश के माध्यम से समाज में भी इसके प्रति जागरूकता आएगी । सिंह ने कहा कि र्तमान के विषम समय में भी एनएचपीसी द्वारा लगातार जल-विद्युत विकास के साथ ही साथ इस तरह के प्रयास को करते रहने की प्रेरणास्रोत्र के रूप में निगम के चेयरमैन श्री ए.के. सिंह का भी धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर राजकीय महाविधालय, सैन्ज के प्रधानाचार्य और श्री नारायण ठाकुर और सीनियर सेकेन्डरी स्कूल , सैन्ज के प्रधानाचार्य श्री फतेह सिंह ठाकुर तथा सहायक प्रोफेसर, कनौन हाई स्कूल के मुख्य अध्यापिका निर्मला देवी और पार्बती-III के महाप्रबंधक (सिविल) श्री कोमल कुमार और एससीआर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे ।
इसके साथ ही सैन्ज के प्रधानाचार्य श्री फतेह सिंह ठाकुर ने एनएचपीसी को इस इलाके की प्रगति का द्योतक बताते हुये पार्बती-III का बहुत बहुत आभार प्रकट किया ।
प्रगति मीडिया
जतिन कुमार
COMMENTS