जौनपुर।
सड़क दुर्घटना में हुई वृद्ध महिला की मौत।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत मड़ियाहूं नगर के मडियाहू मिर्जापुर मार्ग पर स्थित रानीपुर गांव के पास संजीवनी हॉस्पिटल के सामने सड़क पार कर रही वृद्ध महिला की बाइक के धक्के से सड़क पर गिरने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बारे में बताया जाता है कि नेवढिया थाना अंतर्गत इटियावीर गांव निवासी अनिल यादव अपनी दादी मनरा देवी 60 वर्ष पत्नी सूचित यादव को बाइक से लेकर संजीवनी हॉस्पिटल आए था। वह हॉस्पिटल के सामने बाइक खड़ी कर अपनी दादी से सड़क पार कर अस्पताल चलने के लिए कहा। मनरा देवी जैसे ही सड़क पार कर ही रही थी कि तभी भदोही की तरफ से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे महिला सड़क पर गिर गई तथा घटनास्थल पर ही मनरा देवी की मौत हो गई ।बाइक चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला जौनपुर भेज दिया गया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS