1 अगस्त को माननीय खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहू लाल जी के जन्म दिवस पर उनके फार्म हाऊस में मुलाकात कर उन्हें जन्म दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ सभी अतिथि शिक्षकों द्वारा प्रेषित किया गया और अतिथि शिक्षकों की समस्या से रुबरु कराते हुए मंत्री जी से मांग पत्र के माध्यम से ये मांग की गई कि हम अतिथि शिक्षक 12 वर्षो से निरंतर अपनी सेवाएं देते चले आ रहे हैं .
परंतु पूर्ववर्ती सरकार, और वर्तमान सरकार दोनों ही की अनदेखी की वजह से आज हम रोजी रोटी को मोहताज है पूर्व सरकार द्वारा हमे नियमित करने का वादा किया गया था जिसमें सभी अतिथि शिक्षकों द्वारा कॉंग्रेस का समर्थन कर कॉंग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग किया समय रहते हमारी माँगों को पूरा ना करने के परिणाम स्वरुप सरकार 15 महीनों में ही गिरा दी गई,, वर्तमान में बीजेपी की सरकार है और माननीय श्री बिसाहू लाल जी मंत्री है और 27 विधान सभा क्षेत्र में चुनाव होने है बीजेपी द्वारा और माननीय श्री बिसाहू लाल जी के पहल से उप चुनाव के पूर्व हम अतिथि शिक्षकों का अगर भविश्य सुरक्षित किया जाता है तो हम निश्चित ही तन, मन, धन से आजीवन आपके प्रति समर्पित रहेंगे..
अगर सत्ता पर आसीन सरकार द्वारा हमे नजरंदाज किया जाता है तो विकल्प खुले हुए है हम जी जान से या तो पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी जिन्होंने हमे आश्वासन दिया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पहली ही कैबिनेट में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का कार्य किया जाएगा के पक्ष में समर्थन दे कॉंग्रेस को पुनः सत्ता में वापस लाने का कार्य करेंगे....
फिर भी जनता अगर याचना करे तो किसके राजा से ही करेगी.. और हमारे अनूपपुर के यशस्वी मंत्री श्री बिसाहू लाल जी किसी राजा से कम नहीं है हमने अपना पक्ष अपने राजा के समक्ष रख दिया है बस अब हमे हमारा भविष्य सुरक्षित चाहिए
हम सभी अतिथि शिक्षक ऐसा विश्वास रखते है कि आप हमारी बात माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष रख हमारी समस्या का समाधान कर हमे आश्वस्त करेंगे....
धन्यवाद समस्त अतिथि शिक्षक संघ जिला अनूपपुर
COMMENTS