काँगड़ा (जसवां ):-हिमाचल प्रदेश के कबीना मंत्री श्री विक्रम ठाकुर जी ने अपना जन्मदिन 29 अगस्त को बालिका आश्रम गली में मनाया जिसमें सरेआम, अपने ही बनाए गए कानून , नियम , रेगुलेशन की धज्जियां उड़ाई गई । अपने जन्मदिन को बढ़-चढ़कर दिखाने के लिए सारे नियम ताक पर रख दिए। छोटे-छोटे बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया और उन्हें हाई रिस्क मैं डाला गया क्योंकि जब वह बालिका आश्रम थे ना तो स्वंय और न ही किसी बच्चे ने मास्क पहना हुआ था । वहां पर बच्चों से कल्चरल प्रोग्राम करवाया गया इन सब बातों से व्यथित होकर आज मैंने सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस जिला कांगड़ा ही फेसबुक मैसेंजर पर कंप्लेंट की है कि रक्षक ही भक्षक बन गया है सरकार या पुलिस किस तरह से दूसरों को हिदायत देगी जब स्वंय मंत्री महोदय बिना माफ पहने बिना सोशल डिस्टेंसिंग रखे हुए अपना जन्मदिन बालिका आश्रम में मनाते हैं। जब सारे मंदिर बंद हैं , जब सारे सत्संग भवन बन्द हैं, जब सारे स्कूल कॉलेज बंद है तो बालिकाश्रम कैसे खुल गया । मेरा एसपी महोदय से अनुरोध है कि जो बाढ़ खेत को खा रहा है उस बाढ़ पर अंकुश लगाइए और जिन भी धाराओं के तहत कोविड-19 यानी कि क्रोना महामारी की जो भी नियम, रेगुलेशन की अवहेलना करने की एफ. आई. आर. बनती है उनके तहत मंत्री महोदय पर एफ. आई. आर. दर्ज करिए
इसपर बच्चों को जबरदस्ती शामिल करने के लिए, एस ओ पी और कोविड-19 कोरना एपिडेमिक के नियमों की अवहेलना पर जिन भी धाराओं पर केस बनता है उसके तहत केस बनाकर एफ आई आर दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई प्रगति मीडिया की रिपोर्ट।
COMMENTS