जौनपुर।
जमीनी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा की गई पिटाई
जबकि उसी को लेकर पंचों के माध्यम से पंचायत की जा रही थी।
मुंगरा बादशाहपुर थाना अंतर्गत वर्जिकला मधुपुर ग्राम सभा में जमीनी विवाद को लेकर पंचायत बुलाई गई। पंचो द्वारा किया गया फैसला कि 400 वर्ग फुट जमीन पन्चो के सामने बगल में रजिस्ट्री करने को तैयार थे। पंच चले जाने के बाद नही माने उसके बाद गोल बन्द होकर इसको मारो दुबारा ये पंचायत न बुलाये दबंगों के द्वारा एक परिवार के दो सदस्यों की रॉड और लाठी से जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें सीएससी लाया गया। जहां से गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया गांव के बाल गोविंद शुक्ला पुत्र स्वर्गीय राजाराम शुक्ला का पड़ोसी शेष धर शुक्ला पुत्र रामगोविंद शुक्ल से जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा था। जिसको लेकर पिछले11 तारीख को पंचायत फैसला करने के बाद अखिलेश कुमार शुक्ल दिनेश कुमार शुक्ल बालमुकुंद शुक्ला शेष धर शुक्ला व कार्तिक शुक्ला ने बाल गोविंद शुक्ला व उनके पुत्र अंकित शुक्ला को बुरी तरह पीटने लगे। जिसे वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा बताया कि तहरीर के आधार पर मेडिकल कराकर एनसीआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा एनसीआर दर्ज करने के बाद आज तक कोई कार्य वाई न करने के वजह से दबंगो द्वारा आय दिन विवाद करते है और जान से मारने की धमकी देते है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्ट
COMMENTS