जौनपुर।
जिले में मिले 95 कोरोना संक्रमित मरीज।
![]() |
Add caption |
जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार जिले में मिले 95 कोरोना संक्रमित मरीज मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 2358 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए,जिसमें 95 कोरोना पॉजिटिव आए हैं 2228 निगेटिव है और 35 सैंपल ऐसे हैं। जिनको दोबारा सैंपल लेकर के भेजा जाना है। आज के 95 पॉजिटिव केसेस को मिला करके अब जनपद में 2500 पाजिटिव केस हो गए हैं। आज 58 मरीज ठीक होकर घर गये। अब तक 1293मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 34 मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS