नीमराणा और शाहजहांपुर क्षेत्र में कोरोना योद्धाओं का सम्मान प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर केबी इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक के तत्वाधान से सम्मानित किया गया
शाहजहांपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत (संपूर्ण थाना स्टाफ शाहजहांपुर), एसडीएम रामसिंह राजावत जी, मोनिका शर्मा (तहसीलदार) लोकेश मीणा (पुलिस उपाधीक्षक) सुनील वर्मा (विकास अधिकारी ) व मीडिया कर्मी पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया धीरेंद्र गुप्ता (दैनिक भास्कर पत्रकार), पवन (जन टीवी), सुनील मेघवाल (राठ न्यूज़), गुलशन भारद्वाज (A1 TV) आदि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया इस दौरान किशोर शर्मा सोती ,योगेंद्र चौधरी, हिमांशु शर्मा, विजय, सतीश वह आपका अपना धर्मेन्द्र शर्मा फौलादपुरियाँ उपस्थित रहे
जगमाल सिंह प्रजापति संवाददाता
शाहजहांपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत (संपूर्ण थाना स्टाफ शाहजहांपुर), एसडीएम रामसिंह राजावत जी, मोनिका शर्मा (तहसीलदार) लोकेश मीणा (पुलिस उपाधीक्षक) सुनील वर्मा (विकास अधिकारी ) व मीडिया कर्मी पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया धीरेंद्र गुप्ता (दैनिक भास्कर पत्रकार), पवन (जन टीवी), सुनील मेघवाल (राठ न्यूज़), गुलशन भारद्वाज (A1 TV) आदि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया इस दौरान किशोर शर्मा सोती ,योगेंद्र चौधरी, हिमांशु शर्मा, विजय, सतीश वह आपका अपना धर्मेन्द्र शर्मा फौलादपुरियाँ उपस्थित रहे
जगमाल सिंह प्रजापति संवाददाता
COMMENTS