मोदी सरकार जिस राज्य में सरकार नही है उस राज्य में लोकशाही की हत्या कर हि है विरोधी सरकार को हुकुम शाही के जरिये गिरा रही है मोदी सरकार ने हुकुमशाही से कर्नाटक, मध्यप्रदेश,गोवा जैसी राज्यो में लोकशाही की हत्त्या की है और लोकशाही का खून करकर हुकुमशाही करने का प्रयत्न कर हि है।
इसलिए जामनेर तालुका कांग्रेस कमेटी की तरफ से इसका जाहिर निषेध किया गया और इसके खिलाफ जामनेर तहसीलदार साहब को निवेदन दिया गया। इस वक़्त जामनेर तालुका कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद त्रम्बक पाटिल, प्रवीण पाटिल, रफ़ीक मौलाना,अशफाक अहमद पटेल,गणेश झाल्टे,मूसा पिंजारी,मूलचंद नाईक,अक्षय प्रताप सिंग राजपूत,संदीप पाटिल और सभी कार्यकर्ते मौजूद थे।
COMMENTS