सरकार की जनविरोधी नीतियों को रोकने के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने करछना में दिया ज्ञापन= कैफी सुलतान ।
(प्रयागराज) सरकार के जनविरोधी नीतियों को रोकने के लिए भागीदारी शंकर मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन करने के बाद करछना एसडीएम आकांक्षा राना को ज्ञापन दिया कैफी सुल्तान ने वहाँ पर बोला कि गरीबों के साथ अत्याचार जुल्म को रोका जाए कैफी जी ने बोला कि यह भाजपा सरकार में गरीबों की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है । हर जगह गुंडाराज भाजपा की तानाशाही चल रही है ।गरीब चला जाता है ।थाने पर तो उसकी सुनवाई नहीं होती है ।और कोई क्रिमिनल आदमी चला जाता है ।तो उसकी सुनवाई तत्काल होती है । आखिर कब तक चलेगा यह गुंडाराज वहां पर मौजूद रहे युवा नेता कैफ़ी सुल्तान नागेंद्र कुमार जन अधिकार पार्टी जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव वरिष्ठ समाजसेवी निर्मला सुदर्शन महिला मंच जिलाध्यक्ष उपलब्ध रहें सैनी कौशाम्बी। शुक्रवार गुलामीपुर में राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी पी बैठक संपनन हुई सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भूपेंद्र प्रजापति व राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी पी के
जिलाध्यक्ष एडवोकेट बुधराम प्रजापति के नेतृत्व में आज गुलामी पुर पोस्ट गनपा
कौशांबी में संपनन् हुई जिसमें सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान दिया गया बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी पी
के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉक्टर महेश चंद्र प्रजापति के द्वारा किया गया उन्होंने
कहा कि बीजेपी सरकार में हो रहे
अत्याचारों के बारे में बताएं और भागीदारी संकल्प मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैफी सुल्तान।
(प्रयागराज) सरकार के जनविरोधी नीतियों को रोकने के लिए भागीदारी शंकर मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन करने के बाद करछना एसडीएम आकांक्षा राना को ज्ञापन दिया कैफी सुल्तान ने वहाँ पर बोला कि गरीबों के साथ अत्याचार जुल्म को रोका जाए कैफी जी ने बोला कि यह भाजपा सरकार में गरीबों की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है । हर जगह गुंडाराज भाजपा की तानाशाही चल रही है ।गरीब चला जाता है ।थाने पर तो उसकी सुनवाई नहीं होती है ।और कोई क्रिमिनल आदमी चला जाता है ।तो उसकी सुनवाई तत्काल होती है । आखिर कब तक चलेगा यह गुंडाराज वहां पर मौजूद रहे युवा नेता कैफ़ी सुल्तान नागेंद्र कुमार जन अधिकार पार्टी जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव वरिष्ठ समाजसेवी निर्मला सुदर्शन महिला मंच जिलाध्यक्ष उपलब्ध रहें सैनी कौशाम्बी। शुक्रवार गुलामीपुर में राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी पी बैठक संपनन हुई सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भूपेंद्र प्रजापति व राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी पी के
जिलाध्यक्ष एडवोकेट बुधराम प्रजापति के नेतृत्व में आज गुलामी पुर पोस्ट गनपा
कौशांबी में संपनन् हुई जिसमें सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान दिया गया बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी पी
के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉक्टर महेश चंद्र प्रजापति के द्वारा किया गया उन्होंने
कहा कि बीजेपी सरकार में हो रहे
अत्याचारों के बारे में बताएं और भागीदारी संकल्प मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैफी सुल्तान।
COMMENTS