जौनपुर।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
आज आया सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट। खिल उठा बच्चों का चेहरा।
- नवोदय विद्यालय जौनपुर का आज इंटर सीबीएसई बोर्ड का जो परीक्षा फल आया उसमें नवोदय विद्यालय के सभी बच्चे उस दिन हो गए और उसमें प्रथम ,द्वितीय तृतीय का लिस्ट नीचे दिया जा रहा।
सेंट जेवियर इंटर कॉलेज मडियाहू जौनपुर का भी अच्छा रिजल्ट आया वरीयता के 5 बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। तथा यश गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता निवासी कस्बा मड़ियाहूं ने कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिनकी लिस्ट इस प्रकार है।
उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर का परीक्षा फल भी घोषित हुआ जिसमें वरीयता क्रम के 10 बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। तथा प्रतीक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी कस्बा मड़ियाहूं ने विद्यालय में द्वितीय स्थान पाकर विद्यालय के साथ - साथ कस्बा मड़ियाहूं का भी नाम रोशन किया जिनकी सूची इस प्रकार है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS