जौनपुर।
गड़ही मोहल्ला में मृतक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव से मचा हड़कंप।
स्थानीय नगर के गड़ई मोहल्ला में जफर अंसारी उम्र लगभग 65 वर्ष की मंगलवार को हो गई और बुधवार को उनका रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आ जाने से कस्बे में हड़कंप मच गया। प्रशासन के संज्ञान में आते ही मौके पर उप जिलाधिकारी कौशलेंद्र मिश्र व क्षेत्राधिकारी विजय सिंह मोहल्ले को सील करा दिया। बेशक डॉक्टर जफर काफी दिनों से सांस के मरीज थे गत 20 जुलाई 2020 वाराणसी के हेरिटेज निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए थे। वहां डॉक्टरों ने कहा कि आपको कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही कोई दवा दी जाएगी और जो दवा पहले से खाते थे वही खाते रहिए। इसी दौरान मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई परिजन उसी दिन उनको दफन कर दिए बुधवार की शाम उनकी रिपोर्ट आ गई रिपोर्ट को लेकर करो मड़ियाहूं में भय का वातावरण बना हुआ है। जिस को संज्ञान में लेकर उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं द्वारा मोहल्ले के मुख्य द्वार को सील कर दिया गया है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS