जौनपुर।
प्रधान पर लगा विकास कार्यों में धाधली कर सरकारी धन हड़पने का आरोप।
[post_ads]
मड़ियाहूं तहसील व बरसठी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा गद्दोपुर के निवासी राजेंद्र सिंह, राजपति पाल, चंद्रभूषण, सहित दर्जनों ग्राम सभा के व्यक्तियों ने नोटरी हलफनामा के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी जौनपुर एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र रजिस्टर्ड डाक एवं ऑनलाइन दिया । आरोप लगाया कि ग्राम सभा गद्दोपुर के प्रधान छोटेलाल मौर्या द्वारा खड़ंजा ,शौचालय, सोलर लाइट, इंडिया मार्क हैंडपंप आदि भी बिना लगवाए ही पैसा हजम कर लिया गया है। बात यहीं नहीं खत्म होती। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही खड़ंजा के नाम को बदलकर दो बार सरकारी धन निकाल लिया गया है। जबकि एक ही बार खड़ंजा का कार्य किया गया है । ग्रामीणों ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग की जिससे दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही हो सके। साथ ही साथ सरकारी धन जो अवैध रूप से गमन करके निकाला गया है। उसकी वसूली भी हो सके।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS